भोपाल में कोरोना से हुई सबसे कम उम्र के मरीज की मौत, 8 महीने की बच्ची ने तोड़ा दम

By: Pinki Fri, 09 Apr 2021 12:20:19

भोपाल में कोरोना से हुई सबसे कम उम्र के मरीज की मौत, 8 महीने की बच्ची ने तोड़ा दम

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते प्रदेश के सभी शहरों में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा। यह सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का रहेगा। वहीं रतलाम जिले में नौ दिन का लॉकडाउन रहेगा। खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक सब लॉक रहेगा। वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भोपाल में कोरोना से 8 महीने की बच्ची की मौत मौत हो गई। एम्स भोपाल में भर्ती आठ महीने की अदीबा की गुरुवार को मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मिलने के वह 12 दिन से एम्स में भर्ती थी। भोपाल में कोरोना से ये सबसे कम उम्र के मरीज की मौत है। अदीबा परिवार की इकलौती बच्ची थी। घरवालों के मुताबिक उसे बुखार था और शरीर में झटके लग रहे थे, इसलिए 27 मार्च को एम्स ले गए। हैरानी की बात ये है कि घर में और कोई संक्रमित नहीं था।

madhya pradesh,bhopal,corona patient died,baby died,coronavirus,hindi news ,मध्य प्रदेश,भोपाल

भाेपाल में एक दिन में 41 कोरोना मरीजों का हुआ अंतिम संस्कार

भोपाल में पहली बार एक ही दिन में 41 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार हुआ। गुरुवार को भदभदा विश्राम घाट पर 36 शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। इसमें कोरोना संक्रमित 31 शवों का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। 13 शव भोपाल के और 18 बाहर के थे। ये प्रदेश में एक दिन में किसी एक शहर में कोविड मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पहली बार भदभदा विश्रामघाट पर कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार के लिए तय की गई जगह छोटी कम पड़ गई और नई जगह तैयार करनी पड़ी। 36 शवों के बाद भी विश्रामघाट में 8 परिवार शव लाने के लिए फोन कर रहे थे, जिन्हें रात हो जाने के चलते अगले दिन आने के लिए समझाया गया।

मध्यप्रदेश में गुरुवार को गुरुवार को 4,324 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 2,296 लोग रिकवर हुए और 27 की मौत हो गई। अब तक यहां 3 लाख 22 हजार 338 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 90 हजार 165 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,113 की मौत हो गई। अभी 28 हजार 60 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : बाप ने पैसे नहीं दिए तो कलयुगी बेटे ने चाकुओं से गोद डाला, हाथ पर आए 10 टांके

# लॉकडाउन का डर: दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों का पलायन, रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़

# वैक्सीन लगने के बाद भी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com